05010/ 05009 Babadham Special Train - Gorakhpur To Devghar Baba Dham Special Train
पवित्र माह सावन में बाबा धाम देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 19 जुलाई से 20 अगस्त तक गोरखपुर से देवघर तक रोजाना 05010/ 05009 बाबा धाम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
05010 बाबा धाम स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 19 जुलाई से 19 अगस्त तक रोजाना रात 8 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन चौरीचौरा से 8.27 बजे से, देवरिया सदर से 9.13 बजे से, भटनी से 9.40 बजे से चलकर छपरा, हाजीपुर, बरौनी और सुल्तानगंज होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2.30 बजे देवघर पहुंचेगी।
वापसी में 05009 बाबा धाम स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से 20 अगस्त तक देवघर से रोजाना शाम 6.50 बजे से चलकर जसीडीह, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, भटनी, देवरिया सदर और चौरीचौरा होते हुए दूसरे दिन दोपहर 11.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 15 कोच लगाए जाएंगे।
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.