WhatsApp पर ऐसे जानें ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस: यात्रियों को जो जानकारियां व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेंगी उनमें लाइव ट्रेन स्टेटस, पीएनआर स्टेटस, ट्रेन का आने वाला स्टेशन, किस स्टेशन से ट्रेन छूटी या पहुंचने वाली है और सीट की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिलेगी।
ऐसे करना होगा इस्तेमाल
- यात्रियों के पास स्मार्टफोन होना चाहिए, जिसमें व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने फोन पर 7349389104 नंबर को मेकमाईट्रिप के नाम से सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सएप की फोन बुक को रिफ्रेश करके यह नंबर दिखने लगेगा। अब इसमें जिस ट्रेन के बारे में आप पूछताछ करनी है उसका नंबर टाइप करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद रेलवे आपको मेकमाईट्रिप के सहयोग से ट्रेन का रियल टाइम स्टेटस पता चल जाएगा।
- इसी तरह से यात्री अपना पीएनआर नंबर एंटर करके सीट बुकिंग की जानकारी पा सकेंगे। हालांकि इस तरह की जानकारी मिलने में आपको पांच से सात मिनट की देरी हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्वर पर लोड जितना कम होगा, उतनी जल्दी जानकारी मिलेगी। इससे यात्रियों को एक फायदा यह है कि उन्हें किसी तरह का पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.