Manali Kab aur Kaise Jaye - कैसे पहुंचे मनाली

No Comments
Manali Kab aur Kaise Jaye - कैसे पहुंचे मनाली -

हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम द्वारा मनाली में सैर करने के लिए व मनाली तक पहुंचने के लिए कई बसों को चलाया गया है। राज्‍य के कई शहरों जैसे - नई दिल्‍ली, चंड़ीगढ़, पठानकोट और शिमला से मनाली के लिए डीलक्‍स बसें मिल जाती हैं। कुल्‍लू भी कई भारतीय शहरों से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है।


मनाली का नजदीकी रेलवे स्‍टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है जो 165 किमी की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से भी पर्यटक मनाली तक आसानी से पहुंच सकते हैं। चंडीगढ़ से मनाली की दूरी 310 किमी. है। स्‍टेशन से निकलने पर शहर में भ्रमण करने के लिए कई टैक्सियां और बस मिल जाती हैं।



मनाली का निकटतम हवाई अड्डा भूटांर है जिसे कुल्‍लू मनाली एयरपोर्ट या कुल्‍लू एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह घरेलू हवाई अड्डा मनाली से लगभग 50 किमी. की ऊंचाई पर स्थित है। यहां से देश के कई राज्‍यों और शहरों जैसे - नई दिल्‍ली, पठानकोट, धर्मशाला, शिमला और चंडीगढ़ आदि के लिए उड़ाने भरी जाती हैं। एयरपोर्ट से मनाली तक टैक्‍सी हायर करके पहुंचा जा सकता है। विदेशों से आने वाले पर्यटक दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उतरें और वहां से मनाली तक प्‍लेन या रेल से आएं।

दिल्ली से मनाली का रूट- दिल्ली से मनाली की दूरी करीब 540 किलोमीटर है। दिल्ली से मनाली जाने का रूट चंडीगढ़-बिलासपुर और मंडी होते हुए जाता है। यह रूट नैशनल हाइवे-1 और नैशनल हाइवे-21 के जरिए पूरा होता है। दिल्ली से मनाली सड़क के रास्ते पहुंचने में 12-14 घंटे लगते हैं। दिल्ली से मनाली ट्रेन से पहुंचने के लिए आपको चंडीगढ़ तक की टिकट बुक करानी होगी। 

चंडीगढ़ से मनाली रूट- सड़कमार्ग के जरिए चंडीगढ़ से मनाली पहुंचने में 6 घंटे का समय लगता है। चंडीगढ़ से मनाली जाने का रूट नैशनल हाइवे-21 से होकर गुजरता है जो रोपड़, बिलासपुर और मंडी होकर जाता है। इसके अलावा नैशनल हाइवे 21A एक दूसरा रूट है जो नालागढ़, स्वरघाट और बिलासपुर होकर गुजरता है

Dear readers, after reading the Content please ask for advice and to provide constructive feedback Please Write Relevant Comment with Polite Language.Your comments inspired me to continue blogging. Your opinion much more valuable to me. Thank you.